यात्री की सतर्कता और रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से बड़ी चोरी टली

यात्री की सतर्कता और रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से बड़ी चोरी टली

चलती ट्रेन में खोया कीमती बैग सुरक्षित बरामद

18 दिसंबर को प्रातः लगभग 06:30 बजे, गाड़ी संख्या 18204 के कोच A1, सीट संख्या A-13 में अकेली यात्रा कर रही एक महिला यात्री ने अपना हैंडबैग गुम चोरी होने की सूचना दी। उक्त बैग में एक मैकबुक लैपटॉप, 3,000/- नगद राशि एवं महंगे सौंदर्य प्रसाधन रखे हुए थे।ड्यूटी पर तैनात टिकट जांच कर्मचारी महेश कुमार, सी टी आई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सतर्कता दिखाते हुए वाणिज्य नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर को सूचना दी। इसके पश्चात उन्होंने एसी मेंटेनेंस स्टाफ, कोच अटेंडेंट एवं सफाई कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कोच के सभी एसी कंपार्टमेंट्स की गहन तलाशी ली।महेश कुमार की तत्परता, सूझबूझ एवं प्रभावी कार्यवाही के परिणामस्वरूप कुछ ही समय में महिला यात्री का खोया हुआ हैंडबैग कोच A1 के वॉशरूम के डस्टबिन से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। बरामद बैग महिला यात्री को सौंपा गया, जिन्होंने जांच उपरांत पुष्टि की कि बैग में रखी सभी वस्तुएं पूर्णतः सुरक्षित हैं।महिला यात्री ने इस त्वरित एवं सराहनीय कार्यवाही पर महेश कुमार, सी टी आई एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रति गहरा संतोष एवं आभार व्यक्त करते हुए रेलवे कर्मचारियों की मददगार भावना, सजगता एवं सेवा-भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि यात्रा के दौरान अपने सामान के प्रति स्वयं भी सतर्क रहें। किसी भी असुविधा या समस्या की स्थिति में रेलवे कर्मचारी एवं भारतीय रेल सदैव यात्रियों की सहायता के लिए तत्पर है।