दर्जनों ग्रामीणों ने पंचायत में जर्जर पड़े विकास कार्यों को निर्माण कराये जाने के लिये सीडीओ को दिया शिकयती पत्र

दर्जनों ग्रामीणों ने पंचायत में जर्जर पड़े विकास कार्यों को निर्माण कराये जाने के लिये सीडीओ को दिया शिकयती पत्र

मैनपुरी। विकास खण्ड क़ुरावली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिढ़पुरा के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु को एक शिकायती पत्र देकर बताया है कि ग्राम पंचायत सिढ़पुरा में जर्जर पड़े हॉस्पिटल और सरकारी समिति का पुनः निर्माण कराया जाए और चन्द्रपुरा महाराज जी बाबा से लेकर प्राथमिक विद्यालय लगभग 600 मीटर सीसी रोड का निर्माण कराया जाये। जिससे ग्रामवासियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना नही करना पड़े। इस मौके पर अजय कुमार शाक्य, राजपाल सिंह, अमित कुमार, ब्रजमोहन सिंह, अनुज राठौर, राजमहेश, अतुल मिश्रा, प्रभुदयाल, कैलाश चन्द्र शर्मा, कमलेश शर्मा, विपिन कुमार, भारत सिंह, तेजराम शर्मा, संजीत कुमार, रोहित कुमार, सुनील कुमार आदि ग्रामीणों ने विकास कार्य कराए जाने के लिये शिकायती पत्र दिया है।

फोटो परिचय:- सिढ़पुरा के दर्जनों ग्रामीणों ने सीडीओ को प्रार्थना पत्र देने जाते हुये।