क्रिसमस एवं नए साल के त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए पुणे-सांगानेर (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन

क्रिसमस एवं नए साल के त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए पुणे-सांगानेर (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेलवे द्वारा आगामी क्रिसमिस एवं नए साल के त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु पुणे-सांगानेर (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 01405, पुणे- सांगानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.12.25, 26.12.25 व 02.01.26 को (03 ट्रिप) पुणे से प्रत्येक शुक्रवार को 09.45 बजे रवाना होकर शनिवार को 06.45 बजे सांगानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 01406, सांगानेर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.12.25, 27.12.25 व 03.01.26 को (03 ट्रिप) सांगानेर से प्रत्येक शनिवार को 11.35 बजे रवाना होकर रविवार को 09.30 बजे पुणे पहुॅचेगी। यह रेलेसवा मार्ग में लोनावला, कल्याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा व सवाईमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस गाडी में 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें।