सदस्यगण राज्य महिला आयोग के द्वारा गोमती सभागार में की गई जनसुनवाई,15 शिकायतें हुई प्राप्त,जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण, महिला बंदियों से की वार्ता। जन चौपाल में 05 बच्चियों का मनाया गया क

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

सदस्यगण राज्य महिला आयोग के द्वारा गोमती सभागार में की गई जनसुनवाई,15 शिकायतें हुई प्राप्त,जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण, महिला बंदियों से की वार्ता।
जन चौपाल में 05 बच्चियों का मनाया गया कन्या जन्मोत्सव एवं वितरित की हाईजिन किट।
जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,देखीं व्यवस्थाएं।


पीलीभीत जनपद में मा0 सदस्यगण राज्य महिला आयोग श्रीमती सुनीता सैनी एवं श्रीमती पुष्पा पाण्डेय की अध्यक्षता में गोमती सभागार विकास भवन पीलीभीत में जन सुनवाई आयोजित की गई।जन सुनवाई के दौरान 15 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें घरेलु हिंसा,जमीनी विवाद, मारपीट,आपसी विवाद,इत्यादि से सम्बंधित समस्याएं थीं,समस्याओं हेतु मा0 सदस्यगण द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह समस्याओं की स्थलीय जांच करेंगे एवं उनका निस्तारण करेगें।तत्पश्चात मा0 सदस्यगण द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया और महिला बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली ली गई।महिला बंदियो द्वारा बताया गया कि उन्हें यहाँ किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो रही।मा0 सदस्यगण की अध्यक्षता में विकास खण्ड मरौरी में महिला चौपाल का आयोजन किया गया एवं 05 नवजात बच्चीयों का कन्या जन्मोत्सव कराया गया, जिमसें 05 बच्चीयों को हाइजिन किट वितरित की गई।महिला चौपाल में उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकरी दी गई।जन सुनवाई एवं महिला चौपाल में जनपद स्तरीय अधिकारी जिला विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर,जिला प्रोबेशन अधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ती अधिकारी एवं महिला कल्याण विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मा0 सदस्यगण द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा एवं उपस्थित रहा जिला अस्पताल में साफ-सफाई संतोष जनक पाई गई।