प्रयागराज मण्डल में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

प्रयागराज मंडल मण्डल रेल प्रबन्धक,रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर सामान्य,अखिलेश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक किया जा रहा है । इस ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रयागराज मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में पोस्टर/पैम्फलेट वितरण, बैनर प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक, ड्राइंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता, प्रदर्शनी एवं सेमिनार जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर 14 और 15 दिसंबर,को मण्डल के सभी रेलवे स्टेशनी, कालोनी में पोस्टर/पैम्फलेट वितरण के साथ जागरुकता हेतु रैली का आयोजन किया गया, 15 दिसंबर,को मण्डल कार्यालय, प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन एवं बालवाटिका व टेंडर फीट स्कूल में ऊर्जा संरक्षण' विषय में चिलकला प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।

इसके अतिरिक्त 16 दिसंबर 2025 को बाल वाटिका स्कूल व टेंडर फीट स्कूल में ड्राइंग व स्लोगन प्रतियोगिता, 17 दिसंबर 2025 को कानपुर क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक, 18 दिसंबर 2025 को मण्डल कार्यालय में सेमिनार, 19 दिसंबर 2025 को मुख्यालय में प्रदर्शनी व नुक्कड़ नाटक एवं 20 दिसंबर 2025 को मिर्ज़ापुर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा ।

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से रेलवे कर्मचारियों, यात्रियों एवं आम जनता को ऊर्जा की बचत, ऊर्जा के विवेकपूर्ण उपयोग तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।