मुख्यमंत्री के आने से पहले बड़ी शिकायत? करोड़ों की पानी टंकियां बंद, ग्रामीणों को बूंद-बूंद को तरसना पड़ रहा, मुंगेली लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाही उजागर, शिव सेना ने जनदर्शन में

मुंगेली । जिले के गांव-गांव में करोड़ों रुपये की लागत से बनी पानी टंकियां आज भी शोपीस बनी हुई हैं। आने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए जब आम जनता को पेयजल की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, उसी समय कई गांवों में बनी उच्च स्तरीय पानी टंकियां अब तक शुरू नहीं की गई हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ शिव सेना ने मंगलवार 16 दिसंबर को कलेक्टर जनदर्शन, मुंगेली में शिकायत दर्ज कराई। शिव सेना जिला प्रभारी रमेश सिंह राजपूत ने जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन में स्पष्ट कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण जनता को पीने के पानी की समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से गांव-गांव में पानी टंकियों का निर्माण कराया गया है, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण कई स्थानों पर निर्माण पूर्ण होने के बावजूद टंकियां चालू नहीं की गई हैं। वहीं अनेक गांवों में पाइपलाइन और अन्य आवश्यक कार्य अधूरे पड़े हैं, जिससे आम जनता को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यह स्थिति विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। अगर समय रहते इन टंकियों को चालू नहीं किया गया, तो गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को भारी पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है।
शिव सेना ने कलेक्टर से मांग की है कि जिन पानी टंकियों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें तत्काल चालू करने के निर्देश दिए जाएं और जिन स्थानों पर पाइपलाइन अथवा अन्य कार्य अधूरे हैं, उन्हें शीघ्र पूरा कराकर पानी आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में ज्ञापन की प्रतिलिपिलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता मुंगेली, अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुंगेली, कार्यपालन अभियंता लोरमी एवंकार्यपालन अभियंता पथरिया को भी प्रतिलिपि प्रेषित करने पत्र में उल्लेख की गई है।कलेक्टर जनदर्शन में उठे इस मुद्दे के बाद ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि प्रशासन समय रहते संज्ञान लेकर ठोस कार्रवाई करेगा। अब देखना यह होगा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कब तक नींद से जागता है और कब गांवों तक सच में पानी पहुंच पाता है।