वेखौफ होकर अबैध खनन करने वालों का खनन अधिकारी पर हमला।

पीलीभीत। जनपद में बड़े पैमाने पर चल रहे अबैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। सोमवार को सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के भिलईया गांव में जेसीबी सहित आठ दस टैक्टर ट्राली लगाकर अवैध रूप से खनन कर अबैध व्यापार करने वाले वाहन को खनन अधिकारी द्वारा हिरासत में लेने पर माफियाओं ने दिन दहाड़े खनन अधिकारी सुभाष को घेरकर न केवल गाली-गलौच किया बल्कि सरकारी कागजात को भी फाड़ दिया।ऐसे में सवाल उठता है कि अबैध व्यापार को अंजाम देने वाले लोगों में इतनी हिम्मत कैसे हो रही है।फिलाहल खनन अधिकारी की लिखित शिकायत के वाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है।वही एफआईआर में गजरौला में खनन संबधी मुकदमा पहले से ही चलने का जिक्र किया गया है।