पंजाब। फिरोजपुर रेलवे प्रशासन द्वारा अपने सभी स्टेशनों पर वेटिंग रूम का ध्यान देने में लगे हुए है! सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी.....

पंजाब डेस्क। फिरोजपुर मंडल के सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने यात्रियों के लिए बढ़ती ठंड के मध्य नजर फिरोजपुर रेलवे प्रशासन द्वारा अपने सभी स्टेशनों पर वेटिंग रूम का ध्यान देने में लगे हुए है इससे यह देखना को मिला है यात्री अपनी ट्रेन आने तक यात्री वेटिंग रूम में बैठ सकते है और साथ ही ठंड में प्लेटफॉर्म पर नहीं बैठना पड़ेगा और वेटिंग रूम के सभी स्विच सॉकेट और बैठने वाली कुर्सी को सही करा दिया गया है और वॉशरूम पर भी साफ सफाई का विशेष ध्यान दी जा रहा है,और साथ ही सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने संबंधित स्टेशन कर्मचारी को दिशा निर्देश दिए हैं, वेटिंग रूम का डेली निरीक्षण करेंगे और उसकी रिपोर्ट देगे।अगर सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी के निरीक्षण के दौरान कोई कमी पाई जाती है तो उसके खिलाफ रेलवे प्रशासन द्वारा संबंधित रेलवे कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी।