गोनेर रोड पर अवैध कॉलोनी विकसित ग्रीन जॉन में कट रही है कॉलोनी जेडीए अधिकारी नींद में

स्थान.... गोनेर रोड़ अयोध्या नगर

दोस्तों नमस्कार गोनेर रोड लुनियावास जयपुर राजधानी की एक बड़ी खबर सामने एक रही है जहां पर जॉन नंबर 10 में ग्रीन बेल्ट लगा हुआ है लेकिन बिना अनुमति के अवैध तारिके से कालोनी काटी जा रही है कॉलोनी का नाम अयोध्या नगर रखा गया है जब एरिया ग्रीन बेल्ट में आता है तो जेडीओ के अनुमति बिना नई कॉलोनी विकसित नहीं हो सकती लेकिन यह खुलेआम भूमाफियां अवैध तरीके से कॉलोनी बसा रहे है जिस पर अभी तक जेडीओ पदाधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की है अब देखना यह होगा कि जेडीओ अधिकारी कब तक कार्येवाही करते है या फिर ग्रीन बेल्ट के अंदर अवैध अतिक्रमण इसी तरह से चलता रहेगा जिस व्यक्ति के द्वारा कॉलोनी में काटी जा रही है उस व्यक्ति का नाम राजाराम है और अन्य व्यक्तियों द्वारा यह कॉलोनी विकसित की जा रही है जिसमें बताया जा रहा है राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल का साला भी शामिल है राजस्थान में कानून के पाठ पढ़ाने वाले ही खुलेआम कानून की धज्जिया उड़ा रहे है अब देखना है कि अधिकारी कब तक इन पर लगाम लगाते हैं