कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर GRP की बड़ी कार्रवाई

चोरी-छिनैती करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, तीन चोरी के मोबाइल बरामद

कानपुर। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी ने बड़ी सफलता हासिल की है। रेलवे स्टेशन परिसर में चोरी और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में स्टेशन और उसके आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर तीनों अभियुक्तों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी और छिनैती की वारदातों को अंजाम देते थे।बरामद मोबाइल फोन विभिन्न यात्रियों से चोरी किए गए बताए जा रहे हैं। जीआरपी ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया।जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह नें बताया ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में अपराध करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपने सामान और मोबाइल फोन के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।