बस्ती में नाले का गंदा पानी सड़कों पर, बीमारियों का बढ़ा खतरा

मिर्जामुराद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठप, जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप

मिर्जामुराद वाराणसी। ग्राम गौर स्थित मिर्जामुराद थाने के पीछे बस्ती में नाले की जाम स्थिति ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बस्ती में बने निकासी नाले की ठीक से सफाई और मरम्मत न होने से घरों का गंदा पानी सीधे सड़कों पर बह रहा है। लगातार हो रही गंदगी से लोगों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया है।ग्रामीणों के अनुसार पानी निकासी के लिए कुछ वर्ष पहले नाली का निर्माण कराया गया था, लेकिन एक दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति द्वारा नाली को खुला छोड़ देने और देखरेख न होने से उसमें मिट्टी और बालू भर गया। नाली पूर्ण रूप से जाम हो चुकी है, जिससे पूरा गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बस्ती में मच्छरों और मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है। इसके चलते छोटे बच्चों और बुजुर्गों में बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है और कई लोग लगातार अस्वस्थ हो रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं से बेखबर हैं और सिर्फ औपचारिकताओं तक ही सीमित हैं।ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत व संबंधित अधिकारियों से नाली की तत्काल सफाई, मरम्मत और नियमित निगरानी की मांग की है, ताकि बस्ती को गंदगी और बीमारी से राहत मिल सके।