Chandauli News:चकिया विकास खण्ड क्षेत्र का यह गांव बना विकास की नई पहचान,लाखों की लागत से सजा गांव के प्रवेश द्वार का विधायक कैलाश खरवार ने किया लोकार्पण

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। विकास खण्ड के भटवारा खुर्द गांव में शनिवार की सायं विकास और सौंदर्य का नया अध्याय जुड़ गया। गांव में लाखों रुपये की लागत से निर्मित मॉडल मुख्य गेट का भव्य लोकार्पण चकिया विधायक कैलाश खरवार ने फीता काटकर किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरा गांव उत्सव के रंग में रंगा नजर आया।लोकार्पण कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने इसे गांव के लिए गर्व का क्षण बताया।

विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि भटवारा खुर्द गांव ने विकास के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। यह मॉडल मुख्य गेट केवल प्रवेश द्वार नहीं, बल्कि गांव की पहचान, सभ्यता और एकता का प्रतीक बनेगा।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के नवाचार विकास को नई दिशा देते हैं और अन्य गांवों को भी प्रेरित करते हैं। विधायक ने ग्राम प्रधान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भटवारा खुर्द आज पूरे चकिया ब्लाक के लिए उदाहरण बन चुका है।वहीं ग्राम प्रधान निखिल कुमार पटेल ने कहा कि यह मॉडल मुख्य गेट गांववासियों की वर्षों पुरानी सोच और सपनों का साकार रूप है। उन्होंने बताया कि चकिया विकास खण्ड का यह पहला मॉडल मुख्य गेट है, जो अपनी भव्यता, आधुनिक डिज़ाइन और आकर्षक संरचना के कारण लोगों को स्वतः ही अपनी ओर खींच रहा है।मुख्य गेट पर उकेरा गया ?आई लव भटवारा खुर्द? थ्रीडी डिजाइन लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। राहगीर और आगंतुक यहां रुककर तस्वीरें खिंचवा रहे हैं, जिससे गांव की एक अलग पहचान बन रही है।ग्राम प्रधान ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल विकास कार्य कराना ही नहीं, बल्कि गांव को सुंदर, स्वच्छ और प्रेरणादायक बनाना है। उन्होंने भविष्य में और भी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान निखिल कुमार पटेल ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए ठंड के मौसम को देखते हुए अपने निजी सहयोग से बुजुर्ग महिलाओं, जरूरतमंदों और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। इस पहल से ग्रामीणों में खुशी और आत्मीयता का माहौल देखने को मिला।इस अवसर पर ग्रामीण जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में गांववासी उपस्थित रहे। भटवारा खुर्द का यह मॉडल मुख्य गेट न सिर्फ विकास का प्रतीक है, बल्कि गांव की एक नई पहचान बनकर लंबे समय तक याद रखा जाएगा।