राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने कायमगंज तहसील के पत्रकारों को वितरित किए पहचान पत्र

कायमगंज। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद, फर्रुखाबाद इकाई द्वारा जिला कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में तहसील कायमगंज के पत्रकारों एवं पदाधिकारियों को संगठन के आधिकारिक पहचान पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष उपेंद्र नाथ मिश्रा सहित क्षेत्र के कई पत्रकार मौजूद रहे। जिन लोगों को पहचान पत्र वितरित किए गए, उनमें अकमल मंसूरी, अकिब खान, आदिल अमान, भूपेंद्र राजपूत, दानिश खान, प्रभीत यादव, मजहर अली, मुनीश श्रीवास्तव, अंशुल गुप्ता और नीरज गुप्ता प्रमुख थे।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने कहा, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की ओर से यह पहचान पत्र पत्रकारों को उनकी पेशेवर पहचान को सुदृढ़ करने और उनकी सुरक्षा संबंधी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पत्रकारों को संगठन से जुड़ाव का एक औपचारिक दस्तावेज प्राप्त हुआ है।