कायमगंज में चोरों के हौसले बुलंद, व्यापारी के गोदाम से ट्रैक्टर की नई बैटरी चोरी

कायमगंज। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज क्षेत्र में चोरों ने एक स्थानीय व्यापारी के गोदाम को निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने दीवार फांदकर अंदर घुसकर ट्रैक्टर की नई बैटरी चोरी कर ली। इस वारदात से अनुमानित नुकसान करीब 7500 रुपये हुआ है। पीड़ित व्यापारी ने इस घटना को देखते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित व्यापारी सौरभ गुप्ता, जो नव्या टोबेको एंटरप्राइजेज फर्म के मालिक हैं, ने बताया कि घटना 12 दिसंबर 2025 की रात की है। उनका गोदाम दक्षिण रोया, सुभानपुर, कायमगंज में स्थित है। गोदाम में मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था, लेकिन चोरों ने ऊंची दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया। गोदाम के अंदर खड़े ट्रैक्टर का बोनेट खोलकर उन्होंने नई बैटरी निकाल ली और फरार हो गए।

सौरभ गुप्ता ने 13 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे गोदाम पहुंचकर चोरी का पता लगाया। ट्रैक्टर का बोनेट खुला देखकर उन्हें शक हुआ और बैटरी गायब मिली। उन्होंने तुरंत उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ई-एफआईआर दर्ज कराई। सौरभ ने अपील की है कि मामले की त्वरित जांच की जाए और चोरों तक पहुंचकर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा, "ऐसी चोरी की घटना से व्यापारियों में डर का माहौल है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए।"

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में गश्त कम होने और सीसीटीवी की कमी से चोर बेखौफ हो जाते हैं। व्यापारियों ने मांग की है कि गोदामों और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए।

यह घटना क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रही है।