नवोदय कक्षा 6 चयन परीक्षा कल, अजमेर जिले के 21 केंद्रों पर

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) अजमेर जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश चयन परीक्षा वर्ष 2026 का आयोजन कल (शनिवार) 21 निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक में चयनित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी प्रवेश पत्र में देख सकते हैं।

सभी परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट

https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/

से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन पत्र में अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा भरना आवश्यक है।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी समस्या पर परीक्षार्थी निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं?

9366303183, 8058778919, 9414375153

जवाहर नवोदय विद्यालय, नसीराबाद के प्राचार्य गिरि राज रेवाड़ ने बताया कि परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए आधार कार्ड और प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है। साथ ही, परीक्षार्थी काला या नीला बालपेन साथ रखें।

परीक्षा केंद्रों में प्रवेश सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। परीक्षा का आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अजमेर और ब्यावर के निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।

सभी परीक्षार्थियों और अभिभावकों से अनुरोध है कि समय पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ परीक्षा में उपस्थित हों।