उपखण्ड अधिकारी यादव का ढाल में औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नदारद – जांच के आदेश

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) ग्राम पंचायत ढाल में बुधवार को नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी देवी लाल यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र और ग्राम पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधिकारी अनुपस्थित मिले, जिस पर SDM ने उच्च अधिकारियों को सूचना भेजते हुए जांच एवं आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण में मिड-डे-मील व्यवस्था, शिक्षण स्थिति और विद्यालय की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। SDM ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनके भविष्य, करियर योजनाओं पर चर्चा की और लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।

आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत कार्यालय और पटवार मंडल की व्यवस्थाएं भी सामान्यतया संतोषजनक पाई गईं।

SDM का यह निरीक्षण ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन करने और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।