किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के लोगों के लिए सांसद जितिन प्रसाद ने विदेश मंत्रालय से वार्ता एवं पत्रचार किया।

पीलीभीत गजरौला एवं पूरनपुर के 13 परिवारों के युवाओं के किर्गिस्तान में फँसे होने की सूचना पर आज उनके परिवार के लोगों को केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने दिल्ली में बुला कर विषय की जानकारी ली एवं युवाओं की सुरक्षित वापसी का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री और सरकार की ये प्राथमिकता है कि हर भारतीय नागरिक सुरक्षित रहे। इसी सन्दर्भ में सम्बंधित विषय में विदेश राज्यमंत्री से पत्राचार किया गया है और पूर्ण विश्वास है जल्दी ही सबकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित होगी।