बीसलपुर वाग कटान मामले में डीएफओ ने आरा मशीन पर मारा छापा।

पीलीभीत। बीसलपुर में आम के वाग कटान की खवर सोशल मीडिया पर वायरल होने के वाद हरकत में आए डीएफओ भरत कुमार डीके ने बीसलपुर में छापा मारा इस दौरान उन्होंने आरा मशीन पर भी कागजात और लकड़ी को चेक किया।बाग कटान के प्रपत्रों की जांच की। डीएफओ की छापामार कार्यवाही से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया। लोगों ने कहा की पीलीभीत में डीएफओ भरत कुमार की सक्रियता से पर्यावरण संरक्षण को मजवूती मिलेगी फिलाहल डीएफओ की कार्रवाई से पर्यावरण प्रेमी व्यक्तियों में खुशी का माहौल देखने को मिला।