सकीट रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, नगला बीच के रहीसुद्दीन की मौत

परिवार में मचा कोहराम, मामा गंभीर रूप से घायल

फिरोजाबाद। बुधवार सुबह करीब 10 बजे नगला बीच निवासी रहीसुद्दीन पुत्र अलाउददीन अपने मामा संग ससुराल सकीट जाने के लिए बाइक से निकले थे। सकीट थाना क्षेत्र अंतर्गतसड़क किनारे चर रही भैंसों से अचानक उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे रहीसुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही अचेत हो गए।

परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे में साथ गए मामा भी बुरी तरह घायल हो गए, जिनकाउपचारजारी है।

दोपहर करीब 4 बजे जैसे ही रहीसुद्दीन का शव उनके निवास स्थान पर पहुंचा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। करीब चार वर्ष पूर्व ही उनकी शादी हुई थी और घर में दो वर्षीय एक बेटी है। तीन भाइयों में वह सबसे छोटे थे, जिससे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे भैंसें और गायें चराए जाने के कारण इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यदि सड़क पर पशु न होते, तो यह हादसा टल सकता था। घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।