आनलाइन उपस्थिति को लेकर सचिवों का विरोध जारी।

आनलाइन उपस्थिति के विरोध में पंचायत सचिव ई रिक्शा से पहुंचे ब्लाक।

पीलीभीत। आनलाइन उपस्थिति को लेकर उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत संघ और ग्राम विकास अधिकारी ऐसोशिएशन द्वारा सरकार के आनलाइन उपस्थिति सिस्टम के खिलाफ लगातार विरोध किया जा रहा है जिसको लेकर संगठन द्वारा कई विंदुओं को लेकर ज्ञापन एवं पत्र सरकार को प्रेषित किए जा चुके हैं परंतु सरकार द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है बुधवार को प्रान्तीय आवाहन पर सचिवों द्वारा अपने नीजी वाहन को छोड़कर ई रिक्शा द्वारा अपने कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया बरखेड़ा ब्लाक में ग्राम पंचायत सचिव रमावीर गंगवार ने ई रिक्शा से ब्लाक पहुंच अपना विरोध दर्ज कराया।उन्होंने कहा की सरकार द्वारा साईकिल भत्ता 200 रू दिया जाता है भला इतने कम पैसों में कैसे पंचायतों में भ्रमण किया जा सकता है इस सवके वावजूद सरकार द्वारा एकतरफा निर्णय एकाएक ले लिया गया जहां एक तरफ एसआईआर का काम भी चल रहा है।इस सवके वावजूद बगैर संसाधनों एवं अन्य विभागों के कार्यों के चलते आनलाइन उपस्थिति सिस्टम कैसे चल पाएगा।