CG: थप्पड़ का बदला लेने युवक को दे दी खौफनाक सजा, युवक का सिर धड़ से कर दिया अलग, मोबाइल पर हत्या का वीडियों देख पुलिस भी रह गयी हैरान

कोंडागांव 9 दिसंबर 2025। कोंडागांव जिले में मामूली विवाद के बाद एक युवक का गला काटकर हत्या करने का सनसनीखे मामला सामने आया हैै। बताया जा रहा कि आरोपी युवक को मृतक ने थप्पड़ मार दिया था। इस बात से नाराज युवक अपने साथी के साथ मिलकर थप्पड़ मारने वाले शख्स को जंगल में ले जाकर कुल्हाड़ी से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर सर काटकर अलग कर दिया। मृतक की पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने कटे हुए सिर को तालाब किनारे ले जाकर दफना दिया था।

हत्या की ये वारदात विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले 5 दिसंबर को विश्रामपुरी जंगल में सिर कटी लाश मिली थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव का सिर धड़ से पूरी तरह गायब था। घटनास्थल पर सिर नही होने से मृतक की पहचान कर पाना पुलिस के लिए चुनौती थी। लिहाजा पुलिस ने इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की।

फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई। मृतक के कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान बाड़ागांव निवासी लछीन्दर पांडे के रूप में की गयी। मृतक की पहचान होते ही पुलिस को इस हत्याकांड में शामिल आरोपियोें के साथ ही घटनास्थल से लापता सिर की थी।

पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी

पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि मृतक लछीन्दर का कुछ दिन पहले विश्रामपुरी साप्ताहिक बाजार में श्यामलाल नेताम और रामू नेताम नामक दो युवकों से विवाद हुआ था। उसने विवाद के दौरान श्यामलाल नेताम को थप्पड़ जड़ दिया था।

वहीं पुलिस की जांच में ये भी खुलासा हुआ कि मृतक आदतन बदमाश था। आए दिन लोगों से विवाद कर झगड़ा करता था।

संदेह के आधार पर पुलिस ने श्यामलाल नेताम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। लेकिन आरोपी इस हत्या की वारदात से इंकार करता रहा।

आरोपी के मोबाइल में हत्या का वीडियों देख हैरान रह गयी पुलिस

पुलिस की पूछताछ में आरोपी लगातार हत्या की बात से इंकार करता रहा। इस दौरान पुलिस ने आरोपी जब श्यामलाल का मोबाइल फोन की जांच शुरू की, तो पुलिस का माथा चकरा गया। आरोपी ने हत्या की इस पूरी वारदात का वीडियों मोबाइल फोन पर रिकार्ड कर रखा था। हत्याकांड के इस वीडियों ने इस अंधे कत्ल की वारदात से पर्दा उठा दिया। इस वीडियों के सामने आने के बाद पुलिस की सख्ती से पूछताछ के सामने श्यामलाल टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया गला काटने के बाद?..

हत्या का खुलासा होने के बाद आरोपी श्यामलाल ने बताया कि लछीन्दर ने उसे थप्पड़ मारा था। जिससे उसने बदला लेने के लिए उसकी हत्या की। उसने बताया कि घटना वाले दिन बाजार से लछीन्दर को बहला-फुसलाकर जंगल की ओर ले ले गये थे। सड़क से लगभग 1 किलोमीटर भीतर जंगल में ले जाने के बाद उस पर कुल्हाड़ी से लगातार 17 वार किया। फिर मृतक की पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने कटे हुए सिर को एक थैली में रखकर तालाब किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी रामू नेताम फरार बताया जा रह है। पुलिस फरार अरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।