स्कूल वैन में लगी अचानक आग, बड़ा हादसा टला

केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा वाहन जलकर खाक हो गया। घटना विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। गनीमत रही कि वैन में आग लगने के समय चालक ने समय रहते सभी बच्चों को नीचे उतार दिया, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल वैन बच्चों को लेकर विश्रामपुरी की ओर जा रही थी। चलती गाड़ी में अचानक इंजन से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। चालक ने तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे रोका और स्थिति को देखते हुए बच्चों को तेजी से वाहन से बाहर निकाला।

कुछ ही देर में इंजन में आग भड़क उठी और आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि वाहन देखते-देखते पूरी तरह जल गया। सूचना मिलने पर विश्रामपुरी पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी। प्रारंभिक जांच में अंदेशा जताया गया है कि इंजन के ओवरहीट होने की वजह से वायरिंग में शॉर्ट-सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। हालांकि पुलिस और तकनीकी टीम वाहन के अवशेषों की जांच कर रही है ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

स्कूल वैन में लगी इस आग ने एक बार फिर स्कूल वाहनों की सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अक्सर पुराने वाहन और समय पर मेंटेनेंस की कमी के कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से वैनों की नियमित जांच सुनिश्चित करने की मांग की है। घटना के बाद बच्चों के परिजनों में हड़कंप मच गया, हालांकि सभी बच्चे सुरक्षित होने की जानकारी के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हादसे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है और स्कूल प्रबंधन को भी नोटिस जारी किया गया है। प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।