वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रयागराज मंडल के आय अर्जन में वृद्धि

वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रयागराज मंडल के आय अर्जन में वृद्धि

चालू वित्तीय वर्ष में 1813 करोड़ रुपये से अधिक आय अर्जन

मालभाड़ा आय में नवंबर माह में 18.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि

प्रयागराज मंडल मण्डल रेल प्रबन्धक,रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग,हरिमोहन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/फ्रेट,अतुल यादव के नेतृत्व यात्रियों एवं उद्यमियों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए योजनबद्ध सतत प्रयास किए जा रहे हैं । प्रयागराज मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में माल ढुलाई के क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हुये स्टेशनों पर उन्नत यात्री सेवायें उलब्ध करने के लिए वाटर कूलर, गाड़ियों के ठहराव, कोच डिस्पले सिस्टम, हाई लेवल प्लेटफ़ॉर्म फुट ओवर ब्रिज, गाड़ियों का विस्तार, वंदे भारत गाड़ियों की सुविधा उपलब्ध करायी गयी ।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक कुल 1813.61 करोड़ रुपये आय अर्जन किया है । यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 1778.96 करोड़ रुपये से 1.95 प्रतिशत अधिक है ।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक कुल मालभाड़ा आय से 571.01 करोड़ रुपये आय अर्जित की है जब कि गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की आय अर्जन 570.68 करोड़ रुपये थी।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक अन्य कोचिंग आय से 82.60 करोड़ रुपये आय अर्जित की है । यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 80.38 करोड़ रुपये से 2.76 प्रतिशत अधिक है ।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक विविध आय से 25.16 करोड़ रुपये आय अर्जित की है । यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 23.16 करोड़ रुपये से 8.64 प्रतिशत अधिक है ।

प्रमुख यात्री सेवा उपलब्धियां

1. दिनांक 22.11.2025 को फ़िरोज़ाबाद स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18102/02 मुरी एक्सप्रेस के स्टॉपेज को शुरू किया गया ।

2. दिनांक 23.11.2025 को चोला स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15483/84 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के स्टॉपेज को शुरू किया गया.

3. दिनांक 28.11.2025 को शिवालय टेहू स्टेशन पर गाड़ी संख्या 51901/02 एटा-आगरा फोर्ट-एटा पैसेंजर के स्टॉपेज को शुरू किया गया ।

प्रमुख माल परिवहन उपलब्धियां

1.प्रयागराज मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष के नवंबर माह में गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना मालभाड़ा ढुलाई आय में 70.85 करोड़ आय अर्जित कर 18.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है ।

2.शकरगढ़ एवं बेबरा सीमेंट साईडिंग से वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक 2120 वैगन लोडिंग से 8.06 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 798 वैगन लोडिंग से 2.99 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी ।

3.विविध साईडिंग से वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह में 11094 कंटेनर लोडिंग से 44.73 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 9738 कंटेनर लोडिंग से 37.16 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी ।