उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय में “संविधान दिवस प्रस्तावना-पाठ समारोह” आयोजित

उत्तर मध्य रेलवे में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि, उत्सव के एक भाग के रूप में प्रत्येक वर्ष संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतो को जीवंत रखने एवं उन्हें दोहराने के उद्देश्य से कई गतिवधियां आयोजित की जाती है I इसी क्रम में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार बुधवार को महाप्रबंधक कार्यालय, उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय, प्रयागराज के संगम ब्लॉक प्रांगण में ?संविधान दिवस प्रस्तावना-पाठ समारोह? का आयोजन किया गया Iनरेश पाल सिंह, महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को संविधान का प्रस्तावना- पाठ कराया गया I इस कार्यक्रम में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी मुदित चंद्रा, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी तथा मुख्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे I

संविधान दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यालय में कार्यरत समस्त कर्मचारियों हेतु निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी 25 नवंबर को किया गया थाI यह प्रतियोगिता संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान एवं निष्ठा को बढ़ाने तथा आदर्शो को संजोने के उद्देश्य से आयोजित किया गया I प्रतियोगिता में मुख्यालय के कर्मचारियों ने बढ़ ? चढ़ कर भाग लिया I