वीरांगना मासक देवी नाग शासकीय आदर्श महाविद्यालय गीदम में एड्स दिवस पर परिचर्चा का आयोजन 

गीदम, 02 दिसंबर 2025। वीरांगना मासक देवी नाग शासकीय आदर्श महाविद्यालय जावांगा में प्राचार्य डॉ विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में एड्स दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री सुरेश कुमार यादव एवं मंच संचालन श्री सुरेंद्र कुमार माहला ने किया मुख्य वक्ता के रूप में श्री संतोष लाटकर ने एड्स के लक्षण संक्रमण के तरीके मिथक और सत्य उपचार और संक्रमण पूर्व सावधानियां तथा STD के बारे में पीपीटी के माध्यम से सरल और तकनीकी भाषा में सभी छात्र छात्रों का मार्गदर्शन किया एवं संयोजक श्री सुरेश कुमार यादव ने बताया कि एड्स हवा पानी भोजन एवं स्पर्श से नहीं फैलता सुरक्षित व्यवहार जागरूकता और समय पर चांच ही बचाव के मुख्य उपाय है , NSS अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार माहला के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों जैसे एड्स के जागरूकता कार्यक्रम में जागरूकता रैली , स्लोगन, पोस्टर मेकिंग ,रंगोली ,निबंध , quiz प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्रों को जागरूक किया गया समापन श्री सुशांत ठाकुर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी छात्रों को एड्स के प्रति जागरूक बनने और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।इस कार्यक्रम में श्रीमति प्रतिमा हिरकने,हरिशंकर साहू, मुकेश सर्वा, भागीरथी, संजय सेवता, उत्तम साहू, शिवा साहू, प्रज्ञा, पल्लवी भारती, प्रीथा, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित शामिल हुए।