पेयजल व्यवस्था बहाली में लगे नगरीय प्रशासन विभाग के तकनीकी अमला का सराहनीय कार्य 

दंतेवाड़ा, 28 अगस्त 2025 । बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा नगर में आये बाढ़ त्रासदी से नगर में पेयजल व्यवस्था चरमरा गयी है नगर में आये बाढ़ के कारण नगर का इटेक वेळ क्षत्तीग्रस्त हो गया जिसके कारण नगर में पेय जल आपूर्ति ढप है जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन का अमला बहाली में तत्पर है नगर में 4 पानी टंकीयों को भरने हेतु नगरीय प्रशासन के संयुक्त संचालक श्री जयंत सिन्हा,सहायक संचालक श्री पुरानिक ध्रुव, कार्यपालन अभियंता श्री अमर सिंह चौहान, सहायक अभियंता कोंडागांव नगर पालिका श्री बृजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन पर वैकल्पिक ट्यूब से सम्प वेळ के माध्यम से पानी टंकी चालू करने का कार्य किया जा रहा है नगरीय प्रशासन के इंजीनियरों द्वारा रात दिन निरंतर कार्य किया जा रहा है जिसकी खुद निगरानी कार्यपालन अभियंता द्वारा किया जा रहा है कार्यपालन अभियंता द्वारा चर्चा किया गया जिसमे कार्यपालन अभियंता द्वारा बताया गया की कटेकल्याण ओवर हेड टेंक को चार्ज किया गया है आज जी ए डी कालोनी पानी टंकी में कार्य जारी है कल शाम तक बहाली की पूर्ण तैयारी है आगामी 2-4 दिनों में बाकी के 2 टंकी पुराना हाट बाजार, हुड़को कॉलोनी को चालू किया जायेगा नगरीय प्रशासन द्वारा दंतेवाड़ा जिला के समस्त इंजीनियरों की ड्यूटी पानी बहाली हेतु दंतेवाड़ा नगर पालिका में की गयी जिनमे नगर पालिका किरन्डुल इंजीनियर श्री टी आर सिन्हा,नगर पालिका बड़े बचेली इंजीनियर श्री संतोष नेगी, नगर पंचायत गीदम इंजीनियर श्री मुकेश कोर्राम एवं नगर पालिका के जल विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।