मनोनाधाम से आई ज्योति, 3 दिसंबर को महुआ गुन्दे में होगा भव्य श्री खाटू श्याम जागरण

पूरनपुर,पीलीभीत।पूरनपुर क्षेत्र एक बार फिर श्याम भक्ति के रंग में रंगने जा रहा है। मनोनाधाम से लाई गई पावन ज्योति के सान्निध्य में ग्राम महुआ गुन्दे में द्वितीय श्री खाटू श्याम बाबा के विशाल कीर्तन का भव्य आयोजन बुधवार03 दिसंबर 2025को श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया जाएगा।जानकारी के अनुसार, 30 नवंबर को मनोनाधाम से ज्योति गाजे-बाजे के साथ लाई गई, जिसमें सैकड़ों श्याम प्रेमियों ने सहभागिता कर आस्था का परिचय दिया।कीर्तन में प्रसिद्ध श्री श्याम भजन गायिका शर्मा सिस्टर्स (कानपुर), सुरमयी स्वर साधिका सोनम सक्सेना (झांसी) तथा बरेली के अंकित शर्मा, समृद्धि शर्मा, चांदनी म्यूजिशियन ग्रुप, विकास शर्मा (शाहजहांपुर) अपनी मधुर वाणी से श्याम नाम की अमृतधारा बहाएंगे। साथ ही अनिल अलबेला झांकी ग्रुप आकर्षक झांकियों से भक्तों को भावविभोर करेगा।मनोनाधाम से ज्योति लाने मेंविकाश अवस्थी,रवीश अवस्थी, अचल मोहन पाण्डेय, अनुपम बाजपेयी, शोभित शुक्ला, अचलेन्द्र मिश्रा, ऋषव पाण्डेय, सानू पांडेय, हरिओम अवस्थी, देवेंद्र पाण्डेय, हिमांशु मिश्रा, अमन अवस्थी, राजन अवस्थी, रमन, रवि, श्याम मिलन सहित सैकड़ों श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।आयोजकों ने समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्याम नाम की भक्ति में लीन हों और बाबा श्याम की कृपा प्राप्त करें।