बिजली का तार टूटने से किसान का गन्ना जला, हजारों का नुकसान

पूरनपुर। बिजली तारों में स्पार्किंग होकर तार टूटने से एक किसान का करीब ढाई बीघा गन्ना जलने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। ढीले तारों में आए दिन स्पार्किंग होने से किसानों में रोष व्याप्त है।
माधोटांडा बिजली उपकेंद्र के गांव अमरैयाकलां में बिजली लाइन के ढीले तारों से स्पार्किंग होकर तार टूटने से खेत में खड़े गन्ने में अपरान्ह करीब तीन बजे आग लगने से किसान बिरसा सिंह का करीब ढाई बीघा गन्ना जल गया। जिसमें बिजली के तारों से स्पार्किंग होने से किसान का हजारों रुपये का नुकसान हो गया। घटना की सूचना बिजली उपकेंद्र माधोटांडा को दी गई। सूचना पर मुश्किल से बहुत देर बाद केवल बिजली सप्लाई बंद की गई। मगर समाचार लिखे जाने तक बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी देखने तक नहीं आया। जबकि बिजली लाइन में ढीले तारों को बदलने को लेकर किसान कई बार शिकायत कर चुके है। मगर बिजली विभाग किसानों की समस्याओं को निरन्तर टाल मटोल करता रहा है। जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है।