फिजिक्सवाला का ‘द गुरुकुलम स्कूल’ अब राजस्थान में, बेसिक के साथ NEET,JEE व NDA की तैयारी बेसिक के साथ

श्रीगंगानगर। देश की प्रमुख शिक्षा कंपनी फिजिक्सवाला ने श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में स्थित चौधरी रावताराम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के विद्यालय के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के अंतर्गत विद्यार्थियों को द गुरुकुलम स्कूल मॉडल और फिजिक्सवाला की शैक्षणिक विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा। इसी संदर्भ रविवार को 18 एसपीडी स्थित विद्यालय परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य संदीप अग्रवाल, ख्याली सहारण डॉ. अनिल धानुका, कैप्टन निशा धनकड़ सहित स्कूल प्राचार्य राकेश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साझेदारी के तहत विद्यालय को कक्षा शिक्षण, अध्ययन सामग्री, शिक्षण विधियों के सुदृढ़ीकरण, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों, खेल कार्यक्रमों और रक्षा संबंधित कैरियर एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग मिलेगा। प्रेस वार्ता में सौरभ मीडिया के एमडी सौरभ जैन भी उपस्थित रहे और इस साझेदारी के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।

⸻*सूरतगढ़ के लिए मजबूत शैक्षणिक समर्थन
यह सहयोग राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) आधारित पाठ्यक्रम, सतत शिक्षक प्रशिक्षण और प्रोफेशनल डेवलपमेंट पर केंद्रित रहेगा। विद्यालय में समृद्ध क्लब गतिविधियाँ, कौशल विकास कार्यक्रम, अनुभवात्मक शिक्षा माहौल और कक्षाओं 6 से 10 के विद्यार्थियों के लिए रक्षा सेवाओं, सैनिक स्कूल, ओलंपियाड, एनटीएसई, जेईई, नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष तैयारी कराई जाएगी।

⸻फिजिक्सवाला का गर्मजोशी से स्वागत

सहयोग के आरंभ पर विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के लिए विशेष स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों को सुबह फिजिक्सवाला की ओर से विशेष ?फिजिक्सवाला गुडीज़? भेंट की गईं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं फिजिक्सवाला के मेंटर्स ने विद्यार्थियों से संवाद किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश सिंह तोमर ने कहा कि ?फिजिक्सवाला के साथ जुड़ना हमारे विद्यालय और हमारे शहर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हम हमेशा से अपने विद्यार्थियों को सर्वोत्तम शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। फिजिक्सवाला के साथ हाथ मिलाने से हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर और भी आधुनिक होगा, पाठ्यक्रम मजबूत होगा, शिक्षकों को उन्नत प्रशिक्षण मिलेगा और छात्रों के परिणाम नई ऊँचाइयों पर पहुँचेंगे। विशेष रूप से रक्षा क्षेत्र और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पहली बार इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को विशेषज्ञ कोचिंग प्राप्त होगी। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी सूरतगढ़ के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी।?

⸻विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त परिसर

लगभग 30 एकड़ में फैला आधुनिक परिसर छात्रों में उत्कृष्टता को प्रेरित करने के लिए विकसित किया गया है।
यहाँ छात्रों के लिए घुड़सवारी एरेना, ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल, फुल-साइज़ फुटबॉल ग्राउंड, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल कोर्ट, स्केटिंग एरेना, तीरंदाजी एवं शूटिंग ज़ोन की विशेष सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
साथ ही 400 मीटर एथलेटिक रनिंग ट्रैक और मल्टी-स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एरिया विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करते हैं।

फिजिक्सवाला के बारे में

फिजिक्सवाला की स्थापना वर्ष 2020 में अलख पांडे और प्रीतेक महेश्वरी द्वारा की गई थी। नोएडा, उत्तर प्रदेश स्थित मुख्यालय से फिजिक्सवाला पूरे देश में ऑनलाइन, ऑफलाइन और हाइब्रिड माध्यमों से शिक्षा प्रदान कर रहा है।
यूट्यूब चैनल के रूप में शुरुआत करने वाला फिजिक्सवाला आज विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों?परीक्षा तैयारी, स्किलिंग, उच्च शिक्षा और विदेश शिक्षा?में अपनी सेवाएँ दे रहा है। फिजिक्सवाला को हॉर्नबिल कैपिटल, लाइटस्पीड वेंचर्स, वेस्टब्रिज और जीएसवी वेंचर्स जैसे प्रतिष्ठित निवेशकों का सहयोग प्राप्त है।