फिरोजपुर इंजीनियरींग शाखा के कर्मचारियों के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन....

फिरोजपुर। बुधवार को फिरोजपुर मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में इंजीनियरींग शाखा फिरोजपुर के कर्मचारियों के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया । जिसमें आकाश दीप सिंह, मंडल इंजीनियर(मुख्यालय) एवं सुनील,कनिष्ठ अनुवादक ने व्याख्याता के रूप में कार्य किया।कार्यशाला में राजभाषा हिंदी संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी के साथ-साथ कर्मचारियों को हिंदी को अपने सरकारी कामकाज का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया गया तथा दैनिक सरकारी कामकाज हिंदी में करते समय आने वाली कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास किया गया। यह जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने दी।