फिरोज़पुर। ड्यूटी के दौरान समर्पण और तत्परता दिखाने हेतु कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

फिरोजपुर मंडल में सितम्बर एवं अक्टूबर माह की अवधि के दौरान सुरक्षित रेल संचालन में योगदान देने वाले 16 रेलकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहा गया और अपनी सूझबूझ व तत्परता से रेल संरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उनको संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार मंडल के विभिन्न विभाग के कर्मचारियों की सजगता, सतर्कता और सुरक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।लखबीर सिंह ट्रैक मैंटेनर-III,हरकेश मीणा ट्रेन मेनेजर,धरम सिंह मीणा ट्रेन मेनेजर,पिंटू कुमार कांटेवाला,रमेश चन्द्र मीणा कांटेवाला,करणवीर सिंह टीटीआई,अर्पित कुमार टीटीआई,रमेश चंद मीणा तकनीशियन-II,परवीन कुमार स्टेशन मास्टर,संजीव कुमार लोकोपायलट,सतीश कुमार तकनीशियन-I,ललित कुमार शर्मा ट्रेन मेनेजर,गगनदीप स्टेशन मास्टर,आदित्य कुमार तकनीशियन-II,अंकुर ढाका स्टेशन मास्टर और नवीन कुमार गेटमैन को ट्रेनों के सुरक्षित संचालन, पटरियों के रखरखाव तथा यात्रियों की सुरक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि यह सम्मान इन कर्मचारियों के अच्छे कार्य एवं प्रोत्साहन देने के लिए है। इससे प्रेरित होकर मंडल के अन्य कर्मचारी भी प्रेरित होंगे तथा सजगता से ड्यूटी का अनुपालन करेंगे। इसी तरह, भविष्य में भी फिरोजपुर मंडल में सुरक्षा मानकों को बनाए रखने की दिशा में प्रयास जारी रहेंगे।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक नितिन गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना सहगल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री रोहित वर्मा, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता/ टीआरडी जीतराम, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता भूपेंद्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक गुरुशरण पाठक, वरिष्ठ मंडल अभियंता-III नवलप्रीत कौर तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।