*विद्या भारती का संकल्प: राष्ट्रीय शिक्षा से हिंदुत्वमूलक युवा पीढ़ी का निर्माण!*

*विद्या भारती का संकल्प: राष्ट्रीय शिक्षा से हिंदुत्वमूलक युवा पीढ़ी का निर्माण!*

हिंदुत्व मूल्यों और संस्कृति को बचाना ही विद्या भारती का ध्येय.... *रमाशंकर श्रीवास्तव*

कांकेर, छत्तीसगढ़ ? पूर्व बस्तर संभाग के संभाग समन्वयक डॉ. रमाशंकर श्रीवास्तव ने कहा, "विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान का लक्ष्य है *राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विकास*, जिससे *हिंदुत्व और राष्ट्रभक्ति* से ओत-प्रोत युवा पीढ़ी बने। इसकी आज देश को ज़रूरत है।"

श्रीवास्तव ने चिंता जताई, "पश्चिमी संस्कृति का अंधानुकरण घरों तक घुस आया है, भारतीय संस्कृति पीछे होती जा रही! लोग अपने बच्चे का नाम राम, कृष्ण, सीता, सावित्री रखना नहीं चाहते, महापुरुषों को भूल रहे हैं।"
विद्या भारती (सरस्वती शिशु मंदिर) *संस्कृति की रक्षा* में जुटी है। पाठ्यक्रम के साथ संस्कार भी सिखाती है?प्रातः उठने से रात्रि सोने तक का ज्ञान, कैसे व्यवस्थित रहें। एकल विद्यालयों से अभावग्रस्त वनों, पहाड़, ग्रामीण इलाकों, गांवों में पहुंच। आचार्य सेवाभावी हैं?उनका जितना सहराना हो, कम है। विद्या भारती का लक्ष्य लेकर एक व्रत हैं।
हिंदुत्व मूल्यों और संस्कृति को बचाना ही विद्या भारती का ध्येय!_