हरदोई मेला महोत्सव के 11वें सीजन का आगाज, प्रतिभाओं को मंच देने का संकल्प, भाजपा जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

हरदोई। बहुप्रतीक्षित हरदोई मेला महोत्सव के 11वें सीजन का मंगलवार को शानदार शुभारंभ हुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह महोत्सव जनपद की उभरती प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें एक बड़े मंच पर लाने का उत्कृष्ट प्रयास है। पिछले दस वर्षों से यह महोत्सव साहित्य, कला और संस्कृति के विविध कार्यक्रमों के साथ लोगों का ध्यान आकर्षित करता आ रहा है।
मुख्य आयोजक रवि किशोर गुप्ता ने बताया कि मेले में देशभर से विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें खानपान, ड्राई फ्रूट्स, होजरी, बच्चों के मनोरंजन के झूले और कला से जुड़े कई आकर्षक स्टॉल शामिल हैं।
उन्होंने 27 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भी दी।
27 नवंबर को 100, 200 और 400 मीटर दौड़, 28 को बैडमिंटन, 29 को स्लो साइकिल रेस और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
30 नवंबर को कला सज्जा व रंगोली और शाम को गायन प्रतियोगिता आयोजित होगी।
1 दिसंबर को चित्रकला और बेसिक शिक्षा पर आधारित सांस्कृतिक संध्या, 2 दिसंबर को क्राफ्ट, फेस पेंटिंग और नृत्य प्रतियोगिता होगी।
3 दिसंबर को सुलेख और किड्स रैम्प शो, 4 दिसंबर को मेहंदी और जूनियर नृत्य प्रतियोगिता, 5 दिसंबर को वाद-विवाद व कविता पाठ होगा।
6 दिसंबर को दिया डेकोरेशन व बैंड शो, 7 को मिस्टर और मिस हरदोई, 8 को नृत्य प्रतियोगिता का दूसरा राउंड, 9 को स्केचिंग व म्यूजिक शो, 10 को कार्ड मेकिंग व टैलेंट शो, 11 को कुकिंग और विराट कवि सम्मेलन, 12 को डांस फाइनल व ग्रुप डांस, 13 को डांडिया नाइट, 14 को कपल शो और 15 को सुपर मॉम शो होगा।
16 दिसंबर को पुरस्कार वितरण और सेलिब्रिटी नाइट के साथ महोत्सव का समापन होगा।
कार्यक्रम में कुलदीप द्विवेदी, आयुषी रस्तोगी, करुणा शंकर द्विवेदी, विपिन मिश्र, अतिशय पांडेय और सोनू गुप्ता मौजूद रहे।