जमीन बिक्री में लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जमीन बिक्री के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की थी।

आरोपी सुनील सिंह (उम्र 39 वर्ष) ने प्रार्थी रजत सुल्तानिया को कैनाल सिटी स्थित दूसरे की जमीन को दिखाकर, कूटरचित चौहद्दी तैयार की और रास्ते की जमीन का विक्रय पत्र निष्पादित कर ढाई लाख रुपये की धोखाधड़ी की।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन पर थाना जांजगीर पुलिस ने आरोपी को तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।