फोनपे से ‘कट’ लेते पकड़ा गया आरक्षक! SP का तत्काल एक्शन—सीधे लाइन अटैच अवैध वसूली में पुलिसकर्मी पर कार्रवाई

जांजगीर-चांपा । CG NEWS: जांजगीर-चांपा से इस वक्त की बड़ी ब्रेकिंग खबर। हार्वेस्टर चालक से फोन पे के जरिए अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल सख्त कदम उठाया है।

सूत्रों के मुताबिक केरा चौक में वाहन चेकिंग के दौरान 17 सौ रुपए की वसूली किए जाने की जानकारी सामने आने पर विभाग ने तुरंत प्राथमिक जांच शुरू की। जांच के शुरुआती निष्कर्ष सामने आते ही SP ने बिना देरी किए कार्रवाई करते हुए आरक्षक राजू लठेवाल को थाना जांजगीर से हटाकर रक्षित केंद्र भेज दिया है।

SP का कहना है कि पुलिस की छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस कार्रवाई के बाद जिले में पुलिसिंग की पारदर्शिता और जवाबदेही पर एक बार फिर बड़ा संदेश गया है कि अवैध वसूली जैसे मामलों में तुरंत और कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।