हरदोई में दो युवकों को ‘रोमियो’ बताकर अमानवीय उत्पीड़न, दबंगों ने जबरन काटे बाल, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई। बिलग्राम क्षेत्र में दो युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ दबंगों ने दोनों युवकों को पकड़कर न केवल 'रोमियो' होने का आरोप लगाया, बल्कि जबरन उनके बाल भी काट दिए और सिर पर ?चौराहा? जैसी आकृति बनाकर उन्हें अपमानित किया। घटना के बाद पीड़ित युवक मानसिक रूप से आहत हैं और घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार दोनों युवक किसी कार्य से गांव गए थे। तभी गांव के ही कुछ दबंगों ने बिना किसी पुष्टि या साक्ष्य के उन्हें पकड़ लिया और गलत आरोप लगाकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बाल काटने और सिर पर आकृति बनाने जैसी हरकतों से दोनों युवक दहशत में हैं। पीड़ितों ने बताया कि उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया, जिससे वे मानसिक तनाव में हैं।
वीडियो सामने आने के बाद गांव के लोगों ने इस घटना को मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन बताया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना किसी जांच या प्रमाण के इस तरह की घटना कानून व्यवस्था के लिए खतरा है।
सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। जल्द ही सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ितों को पूर्ण न्याय दिलाया जाएगा और ऐसे कृत्यों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।