हरदोई में प्रेमी युगल ने खाया जहर, पहले प्रेमी फिर प्रेमिका ने तोड़ा दम, आपसी विवाद के बाद उठाया कदम, घरवाले शादी के खिलाफ थे

हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का एक दर्दनाक अंत सामने आया है, जहां आपसी विवाद और शादी में परिजनों के विरोध के चलते प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मोहल्ला अशरफ टोला निवासी प्रदीप कुमार वर्मा की 18 वर्षीय पुत्री शिवानी बीएससी की छात्रा थी। गुरुवार सुबह उसकी मां नैमिषारण्य स्नान के लिए गई हुई थी। घर पर शिवानी अपनी बहनें सुनैना और सीमांत के साथ मौजूद थी। इसी दौरान मढ़िया मजरा सिकंदरपुर निवासी अनूप कुमार पुत्र चन्द्रपाल उससे मिलने घर पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। बहसबाज़ी के दौरान अनूप ने शिवानी का फोन छीनकर शौचालय में फेंक दिया। इससे आक्रोशित होकर शिवानी ने घर में रखी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया।
उधर, विवाद के बाद घर लौटे अनूप ने भी जहर खा लिया और वहां से निकल गया। कुछ समय बाद उसका शव अल्लीपुर रोड स्थित संजू देवी तेज नारायण इंटर कॉलेज के पास पड़ा मिला। वहीं, शिवानी की हालत बिगड़ने पर पड़ोसी उसे सीएचसी कोथावां ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रताप सिंह, सीओ हरियावां अजीत चौहान और एसएचओ बेनीगंज ओमप्रकाश सरोज मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे और परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। घटना में कोई बाहरी दबाव प्रतीत नहीं हो रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।