हरदोई में गौशाला में तिरपाल डालने पहुंचे प्रधानपति पर हमला, भतीजे को गोली लगने का आरोप, तीन घायल, दो की हालत गंभीर

हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम बड़ा विवाद हो गया, जब उमरौली-जैतपुर गांव की प्रधान उषा देवी के पति विष्णु नारायण (40) पर तिरपाल डलवाने के दौरान हमला कर दिया गया। घटना में उनके भतीजे और एक सहयोगी सहित कुल तीन लोग घायल हुए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, प्रधान पति विष्णु नारायण अपने भतीजे अनूप (15) पुत्र गंगाराम और सहयोगी रमेश तिवारी (49) पुत्र सुभाष चंद्र के साथ गौशाला में तिरपाल लगाने पहुंचे थे, ताकि गौवंशों को ठंड से बचाया जा सके। इसी दौरान गांव के ही लालपुर निवासी 10?15 लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया।
प्रधान पति का आरोप है कि हमलावरों ने तीन राउंड फायर भी किए। गोली उनके भतीजे अनूप के माथे के ऊपर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रमेश तिवारी और स्वयं विष्णु नारायण भी हमले में बुरी तरह घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर भेजा।
चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए विष्णु नारायण और अनूप को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया। क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से जानकारी ली और घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए।
थानाध्यक्ष अरवल अमित सिंह ने मारपीट की घटना की पुष्टि की है, लेकिन फायरिंग के आरोपों से इनकार किया है। हालांकि, ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।