बिना तलाक पति पर दूसरी शादी का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

फिरोजाबाद। रजावली थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर बिना कानूनी तलाक लिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। महिला तनु का कहना है कि उसकी शादी 22 जुलाई 2020 को साहिल खान से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद प्रताड़ना के चलते उसे घर से निकाल दिया गया। वर्तमान में वह एक बेटे के साथ रह रही है।
महिला का आरोप है कि पति 17 नवंबर 2025 को दूसरी शादी करने की तैयारी में है। उसने थाने में शिकायत देकर विवाह रुकवाने की मांग की है।
थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा तथ्यों की पुष्टि के लिए टीम भेजी गई है। उन्होंने आवश्यक कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।