कोरोना के चलते प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाए

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सबसे बड़ी चुनौती सामने आ रही भीड़ को रोकना. मुंबई की आबादी और ट्रेनों में होने वाली भीड़ कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर पानी फेर रहा है. प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए अब पश्चिम रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. पश्चिम रेलवे ने अपने स्टेशनों के प्लेटफॉर्म का टिकट 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है. रेलवे का यह नियम सिर्फ उन स्टेशनों पर लागू होगा, जहां बहुत ज्यादा भीड़ होती है. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, जिसे अगले कुछ दिनों के लिए ही लागू किया गया है.पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर के मुताबिक, "हर मंडल में 10 से 15 स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर भीड़ ज्यादा होती है, वहां पर किराया बढ़ाया गया है. साथ ही गंदगी फैलाने के संदर्भ में जो रेलवे के फाईन हैं, वो भी बढ़ाया जा रहा है. लोगों से अपील है की अगर बहुत जरुरी हो तो ही ट्रैवल करें." एसी ट्रेनों में चद्दर के दोबारा उपयोग और पर्दे हटाए जाने को लेकर फैल रही अलग-अलग अफवाहों पर सफाई देते हुए रेलवे ने कहा कि ट्रेनों से परदे और चादर भी हटा दिये गये हैं, ताकी यहां किसी तरह का वायरस ना फैले. वेस्टर्न रेलवे के कुल 758 स्टेशन हैं, जिसमें से 400 बड़े स्टेशन हैं. इनमें से 250 स्टेशन पर प्लॅटफॉर्म टिकट का किराया बढ़ाया गया है.