एटा/अवागढ़: जनता इण्टर कॉलेज में लखनऊ की टीम ने एलईडी वैन द्वारा लाइव दिखाकर छात्र छात्राओं को किया जागरूक।

*एटा/अवागढ़: जनता इण्टर कॉलेज में लखनऊ की टीम ने एलईडी वैन पर नुक्कड़ नाटक दिखाकर छात्र छात्राओं को किया जागरूक।*

*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*

अवागढ़/एटा:

आज दिनांक 15 नवंबर 2025 को जनता इंटर कॉलेज अवागढ़ एटा में लखनऊ से आई हुई टीम एवं थाना अवागढ़ के अधिकारियों एवं आरक्षित सिपाहियों ने सरकार द्वारा चलाया जा रहे जागरूकता अभियान के तहत 112 नंबर पुलिस सहायता की जागरूकता हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक किया तथा प्रश्न पूछ कर बच्चों तथा शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया।
बच्चों ने नुक्कड़ नाटक सभा का आयोजन भी किया
इस अवसर पर थाना अवागढ़ से आए हुए अधिकारी तथा आरक्षी लोगों के अतिरिक्त प्रधानाचार्य राकेश बाबू यादव सचेंद्र कुमार, विवेक दुबे, रणवीर कुमार सिंह परमार, डॉ अमरेंद्र सिंह डॉ सुधीर उपाध्याय डॉ एस एन यादव, राम प्रकाश मुराही शर्मा अरविंद कुमार अजय कुमार आलोक अनिल कुमार आमोरिया,मेहरबान राजपूत, पुष्पेंद्र पाल शर्मा संतोष कुमार शर्मा प्रियंका कुमारी शीलेश कुमारी , अरुणा कुमारी शिखा शर्मा जगवेंद्र , राजेश ,बृजेश राजकुमार जितेंद्र कुमार के अलावा अन्य कई लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।