हरदोई में नाबालिग छात्रा को कार में बिठाकर ले गए चार आरोपी, पुलिस ने किशोरी और कार बरामद की, आरोपियों की तलाश जारी

हरदोई। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से एक 14 वर्षीय किशोरी को कार सवार चार युवकों द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोरी और घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया है, जबकि आरोपी फरार हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी स्कूल के गेट के बाहर खड़ी थी, तभी मोहल्ले के रहने वाले हमजा सिद्दीकी, आकाश और उनके दो अन्य साथी कार लेकर पहुंचे और बहाने से उसे कार में बैठाकर ले गए। कुछ देर बाद जब किशोरी घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी।
किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी नाबालिग बेटी को लव जिहाद के तहत फंसाकर बहला-फुसलाकर कार से ले जाया गया है। शिकायत के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई और चेकिंग अभियान चलाकर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। घटना ने शामिल आरोपियों हमजा सिद्दीकी व आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, अन्य दो की तलाश जारी हैं।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में नाबालिग किशोरी को कार सवार चार युवक बहला-फुसलाकर ले गए थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार और किशोरी दोनों को बरामद कर लिया है। आरोपियों की पहचान हमजा सिद्दीकी, आकाश और उनके दो साथियों के रूप में हुई है। सभी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
सीओ ने बताया कि किशोरी का बयान दर्ज किया जा रहा है और मामले में अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।