हरदोई में रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत की जुताई के दौरान हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम

हरदोई। जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र के कलौली गांव में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में किसान की मौत हो गई। खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर के रोटावेटर की चपेट में आने से किसान ख़य्याज (50 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कलौली निवासी किसान ख़य्याज गुरूवार की शाम अपने खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर लेकर गए थे। इसी दौरान ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से वह रोटावेटर के ब्लेडों की चपेट में आ गए, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक ख़य्याज क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति थे और भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष शराफत अली के सगे भाई हैं। उनकी मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों ने इस हादसे को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि ख़य्याज एक मिलनसार और समाजसेवी व्यक्ति थे।
सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।