मंगलायतन विश्वविद्यालय में क्लबों ने आयोजित किए प्रेरणादायक कार्यक्रम

इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के विभिन्न क्लबों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन करके विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच दिया। विद्यार्थियों को ज्ञान की समझ के साथ समाज और पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी से परिचय कराया।

नेचर क्लब द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने पौधारोपण से की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में पेड़ों की अहम भूमिका है। आयोजन प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश कुमार शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत, डा. कविता शर्मा, डा. रवि शेखर, डा. कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे। स्टडी सर्कल क्लब ने ?ओपन माइक सेशनः दुनिया भर के युवा एंटरप्रेन्योर्स के सामने आने वाली सफलता की कहानियां और चुनौतियां? विषय पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। क्लब मेंटर प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, डीन रिसर्च प्रो. रविकांत, डीएसडब्ल्यू डा. पूनम रानी, संयोजक डा. दीपिका बांदिल उपस्थित रहे। संचालन काकुल वार्ष्णेय और अभिषेक राठौर ने किया। कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी डा. अरबाब हुसैन, प्रियांशी गोयल और हरवेंद्र सिंह ने निभाई। लिटरेरी क्लब ने डिबेट और स्लैम पोएट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच, प्रभावशाली अभिव्यक्ति और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम प्रो. अशोक कुमार उपाध्याय और डा. नीलम सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। आयोजन में कोऑर्डिनेटर के रूप में एंजेला फातिमा मिर्जा, डा. प्रत्यक्ष पांडे, पंकज निगम शामिल रहे। योग क्लब ने प्रो. आरके शर्मा और भावना राज के नेतृत्व में योग कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने शारीरिक और मानसिक संतुलन के लिए योग के महत्व को आत्मसात किया। फोटोग्राफी क्लब द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रमों को कैमरे की नजर से कैद किया। इस अवसर पर क्लब मेंटर प्रो. सिद्धार्थ जैन और संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार उपस्थित रहे। आयोजन में योगेश कौशिक, डा. मयंक प्रताप और मानसी शर्मा ने समन्वयक की भूमिका निभाई।