पीलीभीत वन विभाग के हल्का कर्मचारियों की मिली भगत हुई उजागर। कॉलोनी काटने के लिए बाग काटकर हाईवे से रास्ता लेने के लिए वृक्षारोपण के समय लगाए गए हरे भरे पौधे और वृक्षों को उखाड़ कर किया गया थ

राजेश गुप्ता
लोकेशन पीलीभीत
दिनांक 13 नवंबर 2025
मो 9719672920

पीलीभीत वन विभाग के हल्का कर्मचारियों की मिली भगत हुई उजागर।

कॉलोनी काटने के लिए बाग काटकर हाईवे से रास्ता लेने के लिए वृक्षारोपण के समय लगाए गए हरे भरे पौधे और वृक्षों को उखाड़ कर किया गया था नष्ट।

वन विभाग के द्वारा हाईवे किनारे ग्रीन लैंड को सुरक्षित रखने के लिए की तार फेंसिंग को भी दबंगों ने काट दिया था।

मीडिया के द्वारा वन रेंजर विनीत प्रकाश श्रीवास्तव से जानकारी लेने पर रेंजर विनीत प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि जांच कर कार्रवाई होगी।

हल्का बन कर्मचारियों ने मामला बिगड़ता देख दोबारा तार फेंसिंग की।

आरोपियों पर कार्यवाही करने बाला लापता रजिस्टर में दर्ज।

पूरी तरह से मिली भगत हुई उजागर।

आपको बता दें सरकार की हरित क्रांति का हुआ कत्ल।

पीलीभीत में हाईवे किनारे वृक्षारोपण के समय लगाए गए पौधों और वृक्षों को किया गया तहस नहस।

हाईवे किनारे वृक्षों और पौधों को किया गया नष्ट।

जिस तरह से गर्भ में ही मासूम बच्चों को मार दिया जाता है इसी तरह से वृक्षारोपण के दौरान लगाए गए वृक्षों और पौधों को बड़े होने से पहले ही मार दिया गया।

पीलीभीत वन विभाग अपने ही द्वारा हाईवे किनारे लगाए गए पौधों और वृक्षों की सुरक्षा नहीं कर पाया है।

वही अंदर खाने से खबर मिली है लगाए गए पौधे और वृक्षों को नष्ट कर वहां पर बाघ काटकर कॉलोनी काटने के लिए रास्ता लेने के लिए कब्जा किया जाएगा।

अब यहां सोचने का विषय है कि जहां सरकार करोड़ों रुपया खर्च कर वृक्षों और पौधों का हरित क्रांति अभियान के चलते वृक्षारोपण कर रही है,वहीं वन विभाग की बड़ी लापरवाही इस मामले में उजागर हुई है,क्योंकि वह अपने ही द्वारा लगाए गए वृक्षों की सुरक्षा नहीं कर पाया है।

पीलीभीत जनपद के नगर पंचायत जहानाबाद में पीलीभीत जहानाबाद अमरिया नेशनल हाईवे का मामला।