गोरखपुर में संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले इज्जतनगर मंडल के कर्मचारियों को ‘सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ‘ घोषित कर प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार

महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर ने 11 नवम्बर,को महाप्रबन्धक सभाकक्ष, गोरखपुर में संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले इज्जतनगर मंडल के कर्मचारियों को ?सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ? घोषित कर प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में माह जून में तकनीशियन जितेन्द्र कुमार ने 13 जून,को कासगंज स्टेशन पर कार्य के दौरान गाड़ी संख्या 15109 के रोलिंग परीक्षण में एक कोच की प्राइमरी स्प्रिंग टूटी हुई देखकर तत्काल इसकी सूचना पर्यवेक्षक को दी, जिससे एक सम्भावित दुर्घटना को रोका जा सके। माह जुलाई के दौरान गैंग संख्या 09, कानपुर अनवरगंज में कार्यरत टैक मेंटेनर अतर सिंह ने 12 जुलाई, 2025 को कार्य के दौरान भारी वर्षा के कारण टैक कटाव होने की सूचना तत्काल सम्बन्धित को दिया तथा संरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14118 कालिन्दी एक्सप्रेस को लाल हाथ झण्डी दिखकर रोक दिया, जिससे एक संभावित दुर्घटना को होने से रोका जा सका। इसी माह में पूरनपुर स्टेशन पर तैनात तकनीशियन श्री लाल बहादुर ने 31 अगस्त, 2025 को ओ.एच.ई. पर 02 पेड़ों के गिरने से मेजर ब्रेक डाउन हो जाने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने पर्यवेक्षक को देकर इसे ठीक कराने में सराहनीय योगदान दिया, जिससे इस ब्रेक डाउन को शीघ्रता से ठीक कराया जा सका।

इन रेल कर्मचारियों के तत्परता, सूझबूझ एवं कार्य के प्रति समर्पण के कारण रेल संरक्षा प्रभावित होने से बचाई और दुर्घटनायें होने से रोकी जा सकीं। मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर वीणा सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सहित मंडल शाखा अधिकारियों ने पुरस्कृत कर्मचारियों के सराहनीय कार्य की कंठ मुक्त से प्रशंसा व्यक्त करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।