पीलीभीत में सुलह समझौता केंद्र पहुंचे पति ने खाया जहर,मचा हड़कंप।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


पीलीभीत में सुलह समझौता केंद्र पहुंचे पति ने खाया जहर,मचा हड़कंप।


पीलीभीत जनपद में पत्नी से विवाद के चलते सुलह समझौता केंद्र तारीख पर पहुंचे एक पति ने जहर खा लिया जिससे हड़कंप का माहौल बन गया।जानकारी होने पर पुलिस के द्वारा युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार अजय राठौर पुत्र देवेंद्र निवासी नौगवां पकड़िया थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत अपने पिता देवेंद्र,माता सुनीता व मौसी रानी के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस लाइन में स्थित परिवार परामर्श केंद्र(सुलह समझौता केंद्र)में अपनी पत्नी छाया राठौर पुत्री उमाशंकर निवासी शिवनगर कॉलोनी निकट आईटीआई कॉलेज थाना सुनगढ़ी से आपसी पारिवारिक विवाद होने के कारण सुलह समझौता की तारीख पर लगभग 10.30 बजे गए थे।अजय राठौर के द्वारा अपने परिजनों को बताया गया कि उसे भूख लग रही है मै कचहरी तिराहा पर समोसा खाने जा रहा हूं।तत्पश्चात अजय राठौर के द्वारा कचहरी तिराहा पर आकर विषाक्त पदार्थ का सेवन करने के पश्चात परिवार परामर्श केंद्र पहुंचकर अपने परिजनों को बताया गया कि उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है, इससे वहां पर हड़कंप का माहौल बन गया।मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा अजय राठौर को जिला अस्पताल पीलीभीत भर्ती करवाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया।पारिवार के लोगों ने बरेली इलाज कराने को ना ले जाकर वर्तमान में एसएस हॉस्पिटल गांधी स्टेडियम रोड पीलीभीत में भारती कर दिया जहां पर युवक का इलाज उपचाराधीन है,जहां उसकी हालत स्थिर है।जानकारी के अनुसार आपको बता दें अजय राठौर की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व छाया राठौर से हुई थी।जिससे एक पुत्री अनन्या उम्र 02 वर्ष है। लगभग 10 दिन पूर्व अजय का अपनी पत्नी से विवाद होने पर उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी।पति-पत्नी का पारिवारिक विवाद परिवार परामर्श केंद्र में चल रहा था जहां बुधवार को अजय राठौर अपने परिजनों के साथ पहुंचा था।अजय राठौर के द्वारा मानसिक अवसाद में होने के कारण विषाक्त पदार्थ का सेवन किया गया है।