बलटिकरा गौआश्रय पर समारोहपूर्वक मनाया गया गोपाष्टमी

देवरिया। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत बलटिकरा गौआश्रय पर गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर गोपूजन का आयोजन किया गया। सुबह से ही गौआश्रय में साफ सफाई कर गुब्बारे से सजाया गया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिग्विजय यादव ने गोपूजन करके सभी पशुओं को गुड़,चना एवं केला खिलाया एवं इस अवसर पर सभी समाजसेवियों से गौआश्रय पर भूसा,दाना व हरा चारा आदि दान करने की अपील किया।पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने बताया कि शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी पर्व मनाया जाता है। यह मुख्य रूप से दो कारणों से मनाया जाता है: पहला, जब भगवान कृष्ण पहली बार गाय चराने के लिए निकले थे, और दूसरा, गोवर्धन पूजा के सात दिनों के बाद, जब इंद्रदेव ने अपनी हार स्वीकार कर भगवान कृष्ण का अभिषेक किया था। इस दिन गायों, बछड़ों और भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है। इस अवसर पर सुभाष चन्द्र,सोनू राजभर व तारकनाथ आदि उपस्थित रहे।