पशुपालन विभाग ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया, आबादी से दूर सुअर पालन करने की दी सलाह

देवरिया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान अंतर्गत पशुपालन विभाग द्वारा विकास खंड बैतालपुर के सुअर पालन करने वाले ग्रामों में अभियान चलाकर सुअर पालकों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम ने ग्राम रनिहवां,छितही बाजार,उधोपुर,भगवानपुर चौबे व बलटिकरा में विशेष अभियान चलाया जिसमें सुअर बाड़ो के आसपास किटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव करने के साथ ही कृमि नाशक दवा वितरण एवं पम्पलेट आदि के माध्यम से संचारी रोग से बचाव हेतु पशुपालकों को जागरूक किया कि सुअर बाड़ों को आबादी से दूर बनाया जाए,बाड़ों के आसपास जलजमाव न होने दें,किटाणु नाशक दवाओं का नियमित छिड़काव करें,बाड़ों को मच्छररोधी जाली से ढक कर रखा जाए।लेप्टोस्पायरोसिस नामक बीमारी से बचाव हेतु जानकारी दी गई कि पशुओं के मल मूत्र पशु बाड़े के आस पास एकत्र न होने दें अन्यथा यह बीमारी मनुष्यों में भी फैल सकती है। अभियान में सुभाष चन्द्र, सुनील कुमार एवं महेंद्र यादव ने किटाणु नाशक दवाओं के छिड़काव एवं पशुपालकों को जागरूक करने में सहयोग किया।