सेजेस आत्मानंद स्कूल में पुलिस ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान: ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट और एटीएम फ्रॉड से बचाव की दी जानकारी

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)-कोरबा।सेजेस आत्मानंद स्कूल, बाल्को में पुलिस विभाग की ओर से साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्रों को ऑनलाइन स्कैम, डिजिटल अरेस्ट, एटीएम फ्रॉड और साइबर धोखाधड़ी जैसे बढ़ते अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया, फोन कॉल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हो रही ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में प्रत्येक नागरिक को सजग रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या संदेश पर व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए।

पुलिस ने छात्रों से अपील की कि यदि कभी इस प्रकार की कोई घटना सामने आती है, तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 या निकटतम थाने में इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।

कार्यक्रम में सेजेस स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं, पुलिस कर्मियों और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उपस्थित शिक्षकों ने पुलिस के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान युवाओं में साइबर सुरक्षा के प्रति समझ और सतर्कता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।